कोरोना ने बढ़ाई राजस्थान की चिंता, राजधानी समेत बड़े शहरों में फिर से नाइट कर्फ्यू की तैयारी

By: Ankur Sun, 21 Mar 2021 4:58:54

कोरोना ने बढ़ाई राजस्थान की चिंता, राजधानी समेत बड़े शहरों में फिर से नाइट कर्फ्यू की तैयारी

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का बढ़ता आंकड़ा चिंता बढ़ा रहा हैं जहां पिछले महीने संक्रमितों का आंकड़ा नियंत्रण में था वहीँ अब यह आंकड़ा निरंतर बढ़ रहा हैं। ऐसे राजस्थान में लोगों की लापरवाही के कारण मार्च में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। हर हफ्ते 29% की ग्रोथ रेट से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। इसी रफ्तार से मामले बढ़े तो मार्च के आखिरी तक पिछले साल मई जैसे हालात हो जाएंगे। यानी रोजाना कोरोना मरीजों का आंकड़ा 500 तक पहुंच जाएगा। प्रदेश में शनिवार को ही 445 नए मरीज सामने आए थे। ऐसे में सरकार सख्ती बरतने की तैयारी कर रही हैं और फिर से राजधानी समेत बड़े शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाया जा सकता हैं। रविवार को मुख्यमंत्री गहलोत ने कोरोना कोर ग्रुप से जुड़े अफसरों के साथ मीटिंग की। इसमें नए सिरे से गाइडलाइन जारी करने पर चर्चा हुई। गृह विभाग संक्रमण को रोकने के लिए आज नए सिरे से गाइडलाइन जारी कर सकता है।

कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश में धारा-144 की मियाद एक महीने के लिए बढ़ाई जा चुकी है। इससे पहले सुबह चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा था कि अभी हमारा फोकस हेल्थ प्रोटोकॉल का पालन करवाने पर हैं। लोग लापरवाही बरत रहे हैं। मुख्यमंत्री ने सभी दलों के नेताओं, सामाजिक संगठनों समेत धर्मगुरुओं से कोरोना के बढ़ते मामलों पर चर्चा की है। हम पूरी तरह स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। लोग नहीं माने तो सरकार को सख्ती करनी होगी।

ये भी पढ़े :

# MP News: बढ़ते कोरोना के बीच CM शिवराज की अजीबोगरीब घोषणा, कहा - 23 मार्च को पूरे प्रदेश में बजवाएंगे सायरन

# लोकसभा स्पीकर ओम बिरला कोरोना संक्रमित, एम्‍स में हुए भर्ती

# लेटर बम: गृहमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं अनिल देशमुख!

# Udaipur News: मानवता हुई शर्मसार, 7 फ़ीट ऊंची दीवार से बाथरूम में फेंका नवजात को

# एक घंटे तक आसमान में चक्कर काटता रहा विमान, 3 बार लैंडिंग हुई फेल, रोने लगे यात्री

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com